रामनगर. नगर के अंबेडकर चौराहे पर एसडीपीओ रागिनी कुमारी के नेतृत्व में वाहन जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान बिना हेलमेट बाइक चला रहे युवकों सहित ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई की गयी. एसडीपीओ ने बताया कि अभियान का उद्देश्य केवल दंड देना नहीं, बल्कि शहर में अपराध पर अंकुश के साथ-साथ आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित करना है. वाहन जांच की जानकारी मिलते ही कई बाइक सवार रास्ता बदल दिए. कुछ वाहन चालक भागने की कोशिश करते दिखे, लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कई को पकड़कर चालान किया. इस अभियान में कुल 36.5 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया. एसडीपीओ के साथ इंस्पेक्टर दीपक कुमार, अभय कुमार, एसआई राजेश कुमार समेत अन्य पुलिसकर्मी भी उपस्थित रहे.
अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिरी कार, सभी सुरक्षित
साइकिल रैली निकाल लोगों को किया जाएगा जागरूक
बगहा. वंचित, शोषित, दलित, मुसलमान, आदिवासी लोगों को उनका अधिकार मिले इसको लेकर आजाद समाज पार्टी इन समुदाय के लोगों को जागरूक करेगी. इसको लेकर एक बैठक महफूज आलम के निवास स्थान पटखौली में संपन्न हुई. इसी दौरान उन्होंने बताया कि 3 सितंबर को प्रदेश अध्यक्ष जौहर आजाद के नेतृत्व में बगहा शहर में साइकिल रैली निकाली जाएगी. जिसमें दलित, पिछड़ा, आदिवासी, मुसलमानों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया जाएगा. इसकी जानकारी आजाद समाज पार्टी की काशीराम के भावी विधानसभा प्रत्याशी अधिवक्ता महफूज आलम ने दी. बैक में दुर्योधन चौधरी, भट्टी राय, अमरेंद्र चौधरी आदि उपस्थित रहे.
दिव्यांगजनों के बीच कल होगा व्हीलचेयर का वितरणडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

