18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एसडीपीओ के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान

नगर के अंबेडकर चौराहे पर एसडीपीओ रागिनी कुमारी के नेतृत्व में वाहन जांच अभियान चलाया गया.

रामनगर. नगर के अंबेडकर चौराहे पर एसडीपीओ रागिनी कुमारी के नेतृत्व में वाहन जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान बिना हेलमेट बाइक चला रहे युवकों सहित ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई की गयी. एसडीपीओ ने बताया कि अभियान का उद्देश्य केवल दंड देना नहीं, बल्कि शहर में अपराध पर अंकुश के साथ-साथ आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित करना है. वाहन जांच की जानकारी मिलते ही कई बाइक सवार रास्ता बदल दिए. कुछ वाहन चालक भागने की कोशिश करते दिखे, लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कई को पकड़कर चालान किया. इस अभियान में कुल 36.5 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया. एसडीपीओ के साथ इंस्पेक्टर दीपक कुमार, अभय कुमार, एसआई राजेश कुमार समेत अन्य पुलिसकर्मी भी उपस्थित रहे.

अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिरी कार, सभी सुरक्षित

हरनाटांड़. एनएच 727 बी बगहा-रामपुर मुख्य मार्ग पर रामपुर रेलवे ढाला के समीप एक कार अनियंत्रित होकर गड्ढे में जा गिरी. लेकिन कार को कोई क्षति नहीं पहुंची. साथ ही कार चालक समेत उसके सवार व्यक्ति को किसी प्रकार की घायल होने की सूचना नहीं है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रामपुर रेलवे ढाला के समीप मोड़ होने के कारण कार अनियंत्रित होकर कर गड्ढे में जा पहुंची. लेकिन कार में बैठे लोग सुरक्षित बाहर निकले और फिर क्रेन मशीन से कार को निकाला गया.

साइकिल रैली निकाल लोगों को किया जाएगा जागरूक

बगहा. वंचित, शोषित, दलित, मुसलमान, आदिवासी लोगों को उनका अधिकार मिले इसको लेकर आजाद समाज पार्टी इन समुदाय के लोगों को जागरूक करेगी. इसको लेकर एक बैठक महफूज आलम के निवास स्थान पटखौली में संपन्न हुई. इसी दौरान उन्होंने बताया कि 3 सितंबर को प्रदेश अध्यक्ष जौहर आजाद के नेतृत्व में बगहा शहर में साइकिल रैली निकाली जाएगी. जिसमें दलित, पिछड़ा, आदिवासी, मुसलमानों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया जाएगा. इसकी जानकारी आजाद समाज पार्टी की काशीराम के भावी विधानसभा प्रत्याशी अधिवक्ता महफूज आलम ने दी. बैक में दुर्योधन चौधरी, भट्टी राय, अमरेंद्र चौधरी आदि उपस्थित रहे.

दिव्यांगजनों के बीच कल होगा व्हीलचेयर का वितरण

बगहा. बगहा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के भावी प्रत्याशी तुषार सिंह ने समाज सेवा की दिशा में बड़ा कदम उठाया है. उन्होंने घोषणा किया है कि दो सितंबर को अपने आवास पर विशेष कार्यक्रम आयोजित कर 100 दिव्यांगजनों के बीच व्हीलचेयर का वितरण करेंगे. उन्होंने बताया कि वे हमेशा क्षेत्र के विकास के लिए कार्यरत रहते हैं और राजनीति उनके लिए केवल सत्ता प्राप्ति का माध्यम नहीं है. उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि अगर एक छोटी सी पहल भी किसी के जीवन में सहूलियत और खुशियां ला सके, तो उसे जरूर करना चाहिए. इसी सोच से दिव्यांग भाइयों को व्हीलचेयर देने का निर्णय लिया गया है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के 10 दिन बाद बगहा विधानसभा क्षेत्र में नि:शुल्क मेडिकल कैंप आयोजित किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel