21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एमजेके कॉलेज के दो असिस्टेंट प्रोफेसर बरखा चपलोत व डॉ. हफीजुर्र रहमान को वीसी अवॉर्ड फॉर रिसर्च एक्सलेंस

शिक्षक दिवस पर बीआरए बिहार विश्वविद्यालय द्वारा मुजफ्फरपुर में आयोजित सम्मान समारोह का आयोजन शुक्रवार को किया गया.

बेतिया. शिक्षक दिवस पर बीआरए बिहार विश्वविद्यालय द्वारा मुजफ्फरपुर में आयोजित सम्मान समारोह का आयोजन शुक्रवार को किया गया.इस कार्यक्रम में महारानी जानकी कुंवर महाविद्यालय के दो प्रतिष्ठित प्राध्यापकों यथा डॉ.बरखा चपलोत और डॉ. हफीजुर्र. रहमान को “वाइस चांसलर अवॉर्ड फॉर रिसर्च एक्सलेंस ” से सम्मानित किया गया. विश्वविद्यालय के डीन सह प्राचार्य प्रो.(डॉ) रवींद्र कुमार चौधरी ने बताया कि यह पुरस्कार वर्ष 2024-25 के दौरान उनके द्वारा किए गए उत्कृष्ट शोध कार्य के लिए प्रदान किया गया है.इसमें भूगोल की सहायक प्राध्यापिका डॉ.बरखा चपलोत शामिल हैं,जिन्होंने भूगोल के क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण शोध किए हैं. जिसमें – नगरीय समस्याओं, जल संसाधन, प्रिडिक्शन मॉडलिंग में जनसंख्या आदि से संबंधित विषयों को प्राथमिकता दी गई है.प्राचार्य प्रो. चौधरी ने बताया कि सुश्री चपलोत के अनेक शोध पत्र प्रतिष्ठित राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय जर्नल्स में प्रकाशित हो चुके हैं.आप कई शोध पत्रिकाओं की सम्पादक मंडल की भी वे सदस्य हैं.प्राचार्य ने बताया कि उन्होंने छात्र छात्राओं को निरंतर शोध के लिए प्रोत्साहित करतीं रहीं हैं. प्राचार्य प्रो चौधरी ने इसके साथ ही बताया कि इसी पुरस्कार से एमजेके कॉलेज में ही फिजिक्स के विभागाध्यक्ष डॉ.हफीजुर्र रहमान को भी वीसी द्वारा सम्मानित किया गया है.वे विज्ञान के क्षेत्र में लगातार सक्रिय रूप से शोधरत रहे हैं. उनका कार्य मुख्यतः पर्यावरण विज्ञान,जैव विविधता संरक्षण, और सतत विकास से संबंधित है.उनके शोध ने जलवायु परिवर्तन के प्रभावों को समझने और उसके समाधान सुझाने में अहम भूमिका निभाई है. प्राचार्य प्रो.(डॉ) रवींद्र कुमार चौधरी और कॉलेज के वरीय प्राध्यापक सह गणित के विभागाध्यक्ष प्रो. (डॉ) पीके चक्रवर्ती ने भी कहा कि यह सम्मान न केवल हमारे दोनों सम्मानित प्राध्यापक गण की बड़े स्तर की व्यक्तिगत उपलब्धि है,बल्कि महारानी जानकी कुंवर महाविद्यालय के लिए भी गर्व का विषय है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel