प्रतिनिधि, धरहरा . राष्ट्रीय उच्च पथ-80 पर लगमा गांव के समीप बुधवार की दोपहर अनियंत्रित ट्रक ने एक साइकिल सवार को रौंद दिया. मृतक की पहचान हेमजापुर थाना क्षेत्र के लगमा गांव निवासी स्व. गंगा यादव के 19 वर्षीय पुत्र अमित कुमार के रूप में हुई. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच-80 को जाम कर दिया. जिसके कारण घंटो यातायात प्रभावित रही. बताया जाता है कि अमित साइकिल से घर की ओर आ रहा था. तभी विपरित दिशा से आ रही अनियंत्रित ट्रक ने उसे रौंदते हुए फरार हो गया. ग्रामीण जब वहां पहुंचे तो तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. ग्रामीणों ने लगमा गांव के समीप ही एनएच-80 को जाम कर दिया. ग्रामीण मुआवजे की मांग कर रहे थे. जाम की सूचना मिलते ही एसडीपीओ सदर राजेश कुमार, धरहरा बीडीओ मृत्युंजय कुमार, सीओ बीरेंद्र कुमार, हेमजापुर थानाध्यक्ष नीरज कुमार सहित पुलिस बल पहुंचे और ग्रामीणो को समझा बुझाकर जाम हटाया. धरहरा बीडीओ ने पारिवारिक लाभ योजना के तहत ऑन द स्पॉट 20 हजार रुपया, मुख्यमंत्री कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत हेमजापुर पंचायत के मुखिया संजय कुमार ने तीन हजार रुपया दिया. जाम लगभग दो घंटे तक रही. जिसके कारण आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया था. जाम समाप्त होने के बाद हेमजापुर थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है