प्रतिनिधि, सरैया अंचल कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार व कार्य अवधि में सीओ के लगातार गायब रहने को लेकर बुधवार को जिला पार्षद प्रेम गुप्ता सहित अन्य लोगों ने जमकर हंगामा किया. जिला पार्षद ने बताया कि जमीन संबंधी एक कागजात के लिए अंचल कार्यालय पहुंचने पर अंचल कर्मी बहाना बनाकर मामले को टाल दिया. वहीं इसकी शिकायत करने जब सीओ अंकित कुमार के कार्यालय पहुंचा, तो वे अनुपस्थित थे. साथ ही कहा कि जब एक जिला पार्षद के साथ अंचल कर्मियों का ऐसा व्यवहार है, तो सामान्य जनता का क्या हाल होगा. मामले को लेकर जिला पार्षद की नाराजगी देख निजी कार्य से अंचल कार्यालय पहुंचे ग्रामीण भी उनके साथ हो गये और हंगामा करने लगे. ग्रामीणों का कहना था कि अंचल कार्यालय के कर्मी एक भी काम बिना पैसा लिये नहीं करते हैं. वहीं जिला पार्षद ने कहा कि सीओ शाम पांच बजे से 10 बजे रात तक कार्यालय में रहते हैं. लेकिन आम लोगों के कार्य के समय कार्यालय में नहीं रहते हैं. मुजा गांव निवासी राज नारायण साह ने बताया कि शनिवार से लगातार दौड़ रहे हैं, लेकिन सीओ साहब से मुलाकात नहीं हुई है. वहीं बसैठा की सारा खातून ने कहा कि दो दिनों से आने के बावजूद सीओ साहब से मुलाकात नहीं हो पायी है. कई अन्य लोगों ने भी अपनी-अपनी समस्याएं बतायी और कहा कि अंचल कार्यालय में भ्रष्टाचार व्याप्त है़ राजस्व अधिकारी अभिषेक कुमार द्वारा फोन नहीं उठाने और जनता के साथ बेरुखी से बात करने का आरोप लगाया. सीओ अंकित कुमार ने बताया कि वरीय अधिकारियों से मिले निर्देश के पालन, चुनाव कार्य तथा दाखिल-खारिज के निष्पादन को लेकर स्थल जांच के क्रम में कार्यालय से निकलना पड़ता है. वहीं बुधवार को दाखिल-खारिज के निष्पादन के लिए पोखरैरा, गिजास, खैरा सहित अन्य पंचायतों में स्थल जांच की गयी है. वहीं जिला पार्षद प्रेम गुप्ता ने बताया कि जिला पार्षद द्वारा 1984 की जमीन के कागजात की नकल की मांग की गयी है. पहले प्रयास में नहीं मिलने पर पुनः खोजने के लिए गुरुवार तक का समय मांगा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

