नरकटियागंज . इलाज में लापरवाही को लेकर नगर के शिवगंज अवस्थित एक निजी अस्पताल में मरीज के परिजनों ने जमकर हंगामा मचाया. घटना रविवार देर रात की है. घटना की सूचना पर 112 पुलिस टीम घटना स्थल पहुंची और आक्रोशित लोगों को शांत कराया. बताया जाता है कि अस्पताल में भर्ती वार्ड संख्या 14 निवासी रामजी चौधरी का पैर टूट जाने पर उनका ऑपरेशन गुप्ता हॉस्पिटल में किया गया है. ऑपरेशन के 20 घंटे बाद तक मरीज को पेशाब के रास्ते में पाइप नहीं लगाया गया, जिससे मरीज की हालत बिगड़ने लगी. दौरान अस्पताल कर्मियों और परिजनों के बीच जमकर नोकझोंक हुई, जिससे पूरे अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. बाद में सूचना मिलने पर शिकारपुर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला. परिजनों के हंगामे के बाद जब पाइप लगाया गया, तब जाकर मरीज की स्थिति में सुधार हुआ. हालांकि इस दौरान अस्पताल के चिकित्सक फरार हो गए. इधर इस संबंध में पूछे जाने पर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ संजीव कुमार ने बताया कि गुप्ता अस्पताल को पहले सील किया गया था. एक रूम केवल वरीय अधिकारी के आदेश पर खोला गया है. अगर अस्पताल का संचालन हो रहा है तो जांच कर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

