वाल्मीकिनगर. सीमावर्ती नेपाल के सुस्ता गांव पालिका के वार्ड नंबर 2 छिवनी स्थित गंडक नहर के लोहा पुल के पास से झाड़ी में एक 26 वर्षीय अज्ञात महिला का शव नेपाल पुलिस ने बरामद किया है. बरामद अज्ञात महिला का शव के बारे मे बेलाटाड़ी इलाका पुलिस कार्यालय के इंस्पेक्टर शिव कुमार क्षेत्री ने बताया कि लोहा पुल से होकर छिवनी के तरफ आने जाने वाले राहगीरों ने शनिवार की संध्या कच्ची सड़क के किनारे झाड़ी में एक महिला की शव को देख इसकी सूचना नेपाल पुलिस को दिया. सूचना मिलने पर कुड़िया पुलिस चौकी के एएसआई इंद्रजीत यादव के साथ पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंच महिला के शव को अपने कब्जे में ले लिया. महिला के शव को देखने से यह प्रतीत होता है कि महिला तराई क्षेत्र की रहने वाली थी. इसलिए इसके पहचान के लिए आसपास के गांव तथा नजदीक के बिहार और उत्तर प्रदेश के पुलिस को भी इसकी जानकारी दे दिया गया है. महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल नवलपरासी नेपाल भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

