छपरा. सदर अस्पताल के कैदी वार्ड में गुरुवार को इलाज के दौरान एक विचाराधीन कैदी की मौत हो गयी. मृतक की पहचान सोनपुर थाना क्षेत्र के परमानंदपुर निवासी स्व गणेश राय के पुत्र अशोक राय के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, अशोक राय बीते दो सालों से हत्या (धारा 302) के एक मामले में जेल में बंद थे. वही गुरुवार की सुबह अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गयी, जिसके बाद उन्हें सदर अस्पताल के कैदी वार्ड में भर्ती कराया गया. इलाज के क्रम में ही उनकी मौत हो गयी. अस्पताल सूत्रों के अनुसार मृतक लंबे समय से हार्ट की बीमारी और शुगर से ग्रसित थे.इधर, घटना के बाद मृतक के परिजनों ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि जेल अस्पताल में आपातकालीन इलाज की कोई समुचित व्यवस्था नहीं है. समय रहते उचित इलाज मिल जाता तो अशोक राय की जान बचायी जा सकती थी. वही मामले की जानकारी मिलते ही सहायक जेलर और भगवान बाजार थाना की पुलिस टीम अस्पताल पहुंची और पूरे मामले की छानबीन में जुट गयी. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

