2200 से अधिक खातों का केवाइसी, 576 ग्राहकों ने बीमा योजनाओं में दर्ज कराया नाम
रांची. मांडर के सुरसा और बंझीला पंचायत में भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से वित्तीय समावेशन शिविर के तहत खातों में दोबारा केवाइसी के लिए शिविर लगाया गया. खातों में केवाइसी करने के लिए रिजर्व बैंक और वित्तीय सेवाएं विभाग, वित्त मंत्रालय, भारत सरकार संयुक्त रूप से अभियान चला रही है. इसके तहत एक जुलाई से 30 सितंबर तक देश भर के सभी ग्राम पंचायतों में सघन वित्तीय समावेशन अभियान चलाया जाना है. सोमवार को रिजर्व बैंक के क्षेत्रीय निदेशक प्रेम रंजन प्रसाद सिंह ने शिविरों के संचालन का निरीक्षण किया. कार्यक्रम में विभन्नि बैंकिंग सुविधाओं, डिजिटल लेन-देन, आरबीआइ ओम्बड्समैन योजना के साथ ही जनता के सामाजिक कल्याण से जुड़ी योजनाओं पर जानकारी दी गयी. 2200 से अधिक खातों का केवाइसी किया गया. 576 ग्राहकों ने बीमा योजनाओं में अपना नाम दर्ज कराया. मौके पर उप महाप्रबंधक संतोष कुमार सिन्हा, बीओआइ के आंचलिक प्रबंधक असीम कुमार, इंडियन बैंक के उप आंचलिक प्रबंधक मनीष कुमार, सुरसा और बंझीला के मुखिया आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

