तारापुर. तारापुर थाने से महज कुछ दूरी पर पुलिस ने शनिवार की संध्या प्रतिबंधित कफ सिरप की बड़ी खेप के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपी तारापुर थाना क्षेत्र के नवटोलिया गांव निवासी पवन कुमार यादव एवं मोहनगंज निवासी प्रमोद यादव बताया जाता है. जानकारी के अनुसार, एएसआइ किरण देवी दल-बल के साथ शनिवार की संध्या गश्ती पर थी. इसी दौरान तारापुर शहीद चौक के पास एक बीआर 08 आर-7822 बाइक पर सवार युवक पुलिस को देखकर तेजी से भागने लगा. तब पुलिस ने शक के आधार पर बाइक सवार पीछा कर दोनों युवक को पकड़ा और उसकी तलाशी ली. तलाशी के क्रम में उसके जेब से छह बोतल प्रतिबंधित कफ सिरप तथा पर्स से सात हजार रुपये बरामद किया गया. पूछताछ में पवन ने बताया कि वह यह प्रतिबंधित सिरप मोहनगंज के प्रमोद यादव से लेकर बेचता हूं. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने जब मोहनगंज में छापेमारी की तो वहां से प्रमोद यादव को गिरफ्तार किया. प्रमोद के घर की तलाशी ली गयी तो पुआल के ढेर में छिपाकर एक बोरा में रखे गये सात बोतल प्रतिबंधित कफ सिरप को बरामद किया गया. जिसके बाद पुलिस ने दोनों तस्कर पवन व प्रमोद को गिरफ्तार करते हुए उसकी बाइक को जब्त कर लिया और न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

