20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कलावती देवी हत्याकांड मामले में दर्जनों ग्रामीणों पर दो अलग-अलग केस दर्ज

हत्याकांड मामले में सड़क जाम कर रोषपूर्ण प्रदर्शन व हत्यारोपी पर ग्रामीणों द्वारा किए गए हमले को लेकर थाना में दो अलग-अलग केस दर्ज किया गया है.

एक केस पुलिस, तो दूसरा हत्यारोपी ने कराया है दर्ज

सिमरी बख्तियारपुर. बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के भटपुरा गांव में हुई कलावती देवी हत्याकांड मामले में सड़क जाम कर रोषपूर्ण प्रदर्शन व हत्यारोपी पर ग्रामीणों द्वारा किए गए हमले को लेकर थाना में दो अलग-अलग केस दर्ज किया गया है. जिसमें कुल 51 नामजद सहित दर्जनों अज्ञात उपद्रवी ग्रामीणों पर केस दर्ज हुआ है.

14 सितंबर को भटपुरा में कलावती देवी की हुई थी हत्या

बख्तियारपुर थानाध्यक्ष अमरनाथ कुमार ने दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि 14 सितंबर को भटपुरा में कलावती देवी की हत्या हुई थी. इस मामले में शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को 15 सितंबर को सौंप दिया गया. सुबह 16 सितंबर को छह बजे महाल चौकीदार के द्वारा सूचना दी गयी कि महिला के शव को एनएच 107 पर रखकर सड़क जाम कर दिया गया है, जिससे आवागमन बाधित है. इस सूचना को अपने वरीय पदाधिकारी को सूचित करते हुए पुलिस बलों के साथ भटपुरा एनएच 107 के पास पहुंचा तो देखा कि करीब 100-150 की संख्या में लोग महिला के शव को एनएच 107 पर रखकर टायर जलाकर सड़क जाम किये हुए है. सड़क जाम करने वाले व्यक्तियों से सड़क जाम हटाने के लिए काफी प्रयास किया गया, लेकिन लोग मानने के लिए तैयार नहीं हुए एवं अपशब्द का इस्तेमाल करने लगे. इस बीच एसडीओ, एसडीपीओ, पुलिस सर्किल इंस्पेक्टर एवं पड़ोसी थाना के सभी थानाध्यक्ष अपने-अपने बल के साथ पहुंचे. इस बीच सूचना मिली कि किसी व्यक्ति को भीड़ द्वारा गम्भीर रूप से मारपीट की जा रही है. इस सूचना पर बल को उक्त स्थान के लिए भेजा गया एवं मैं भी वहां पहुंचा तो देखा कि असामाजिक तत्वों के द्वारा गम्भीर रूप से मारपीट की जा रही है. जिसे पुलिस बल के सहयोग से काफी मशक्कत एवं सूझ-बुझ के साथ उस व्यक्ति को बचाकर थाना भेजा गया. जिसके बाद रोड जाम वाले स्थान पर पहुंचा, जहां वरीय पदाधिकारी के द्वारा काफी समझाया बुझाया जा रहा था. लेकिन मृतका के परिजनों एवं अन्य अज्ञात व्यक्ति करीब 100-120 संख्या में काफी उतावलेपन एवं आक्रोशित होकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए नाजायज मांग करने लगे.

हत्यारोपी ने जान मारने की नीयत से हमला करने का लगाया आरोप

कलावती देवी हत्याकांड मामले में आरोपी कृति साह के पुत्र धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि पड़ोसी जितेंद्र कुमार की पत्नी कलावती देवी की मृत्यु हो गयी थी. जिसके बाद मृतक के परिजनों द्वारा मेरे एवं मेरे परिवार पर आरोप लगा रहे थे. उसी क्रम में रामजी साह, अनिरुद्ध साह, संजय साह, जितेन्द्र कुमार उर्फ गंगू साह, सुबोध साह, सलिंदर साह सहित अन्य लोग मृतका कलावती देवी के मृत्यु का आरोप लगाते हुए मेरे घर पर ईंट एवं पत्थर से रोड़ेबाजी करते हुए उपरोक्त नामित व्यक्ति एकजुट, एकमत होकर योजना बनाकर मेरे घर में घुस गये तथा घर में रखे मेरी पत्नी एवं मेरी भावो की के कीमती सामानों को लूट लिया तथा मना करने पर गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगे. जिसके कारण मैं अपने घर के पीछे के रास्ते से घर से निकल कर पुलिस की सहायता के लिए भागने लगा. भागने के क्रम में उपरोक्त नामित व्यक्ति द्वारा मुझे गली में ही पकड़ लिया गया तथा जान मारने की नीयत से भला, फरसा, गडासा आदि से मुझपर वार कर दिया, जिसमे मैं बुरी तरह से जख्मी हो गया. पुलिस ने मुझे उपरोक्त लोगों के चंगुल से बाहर निकालकर अपने साथ हॉस्पिटल ले जाकर इलाज कराया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel