गोपालगंज. जिले में रविवार को अचानक हुई बारिश के दौरान ठनका गिरने से दो लोग गंभीर रूप से झुलस गये. घटना गोपालपुर थाना क्षेत्र के तिवारी खारेया गांव की है, जहां घर के बाहर सड़क पर टहल रहे युवक और बुजुर्ग पर बिजली गिर गयी. दोनों को अचेतावस्था में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां उनका इमरजेंसी वार्ड में इलाज चल रहा है. झुलसे युवक की पहचान गोपालपुर थाना के तिवारी खारेया गांव के निवासी अवध लाल महतो के पुत्र रघुनंदन चौहान के रूप में हुई है. वहीं दूसरे बुजुर्ग की पहचान संतोष कुमार के रूप में की गयी है. परिजनों के अनुसार दोनों सड़क किनारे टहल रहे थे, तभी तेज गर्जना के साथ बिजली गिरी और दोनों मौके पर ही गिर पड़े. घटना के बाद आसपास के इलाके में दहशत फैल गयी. ग्रामीणों ने बताया कि इस इलाके में अक्सर आकाशीय बिजली गिरने की घटनाएं होती रहती हैं. उन्होंने प्रशासन से बिजली गिरने से बचाव के लिए ठोस उपाय करने की मांग की. मौसम विभाग और प्रशासन ने लोगों को खराब मौसम में सावधानी बरतने की सलाह दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

