प्रतिनिधि, भवनाथपुर थाना क्षेत्र में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पहले पक्ष के एस कुमार रजक, पिता उमेश बैठा, निवासी टेकुलिया ने थाने में दिये गये आवेदन में बताया कि 31 अगस्त की रात करीब 9 बजे वह भवनाथपुर से अपने घर जा रहे थे. इसी दौरान शिव मंदिर के पास, हिरो एजेंसी के समीप गोलू यादव, अनुपम यादव, पंकज यादव, विवेक यादव और रोहित कुमार (सभी निवासी भवनाथपुर) ने रोककर गाली-गलौज की और मारपीट शुरू कर दी. आरोप है कि पहले से तैयारी कर बुलाये गये 10–12 अज्ञात लोगों ने भी पीछे से आकर मारपीट की, जिससे उनका सिर फट गया. घटना की जानकारी उन्होंने थाने में दी. वहीं, दूसरे पक्ष के अरविंद कुमार यादव, पिता रामाधार यादव, निवासी मकरी ने आवेदन देकर बताया कि उनका पुत्र अभिषेक यादव उर्फ गोलू शाम करीब 7:30 बजे सर्कस मेला देखने गया था. वहां श्याम राज (पिता सुबन बैठा), यश कुमार (पिता शत्रुघ्न बैठा), भीम कुमार सहित 5–10 अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से उस पर हमला कर दिया और 1100 रुपये नकद व गले का लॉकेट भी लूट लिया. इस दौरान उसका सिर भी फट गया. बाद में गोलू अस्पताल पहुंचा और घरवालों को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद उसका इलाज कराया गया. थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों पक्षों से आवेदन प्राप्त हुआ है. मामले की जांच करते हुए दोनों पक्षों से दो-दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

