नुआंव.
बाजार की मुख्य सड़क से सटे एयरटेल पॉइंट सेंटर के दुकानदार को क्रेडिट कार्ड देने व अप्लाई कराने के नाम पर बैंक कर्मी ने उनके पांच अलग-अलग क्रेडिट कार्डों से 207547 रुपये की अवैध निकासी कर ली. जिसको लेकर पीड़ित ने भभुआ साइबर थाने में आवेदन दे न्याय की गुहार लगायी गयी है. थाने को दिये आवेदन में दुकानदार खुदरा गांव के रहने वाले धीरेंद्र सिंह, पिता लाल बहादुर सिंह ने कहा कि नुआंव बक्सर पथ के किनारे उनकी एक एयरटेल पॉइंट की दुकान है. 26 अगस्त को दिन के दो बजे के बक्सर जिले के बनारपुर शाखा के आइसीआइसीआइ बैंक का एक कर्मी दुकान पर क्रेडिट कार्ड देने व अप्लाई कराने के लिए आया था. कार्ड अप्लाई करने के लिए मैंने अपना मोबाइल उनको दिया था. उसने मेरे मोबाइल नंबर को दूसरे मोबाइल नंबर पर कॉल फॉरवर्डिंग में डाल दिया और मोबाइल का सारा डाटा किसी दूसरे नंबर पर ट्रैक कर 28 अगस्त को रात 11 बजे मेरे एचडीएफसी, आइसीआइसीआइ, पीएनबी, इंडियन बैंक, एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड और एचडीएफसी के कार्ड से कुल 207547 रुपये की अवैध निकासी कर ली. इस बार में जब मैंने कॉल फॉरवर्डिंग व अवैध रुपये की निकासी की बात बैंक कर्मी व कॉल फॉरवर्डिंग वाले मोबाइल धारक को बताया, तो वह लोग रुपये देने के नाम पर टाल मटोल कर रहे हैं. पीड़ित ने पुलिस से उक्त मामले की जांच करते हुए बैंक खातों से काटे गये सभी रुपये वापस कराने कि मांग की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

