प्रतिनिधि, मुरौल
बूढ़ी गंडक नदी में डूबे दो किशोर का शव बुधवार को एसडीआरएफ की टीम ने खोज निकाला़ दोनों किशोर मंगलवार को दैदोल घाट के समीप दाेस्तों के साथ नहाने गये थे़ इसी दौरान तीन किशोर डूब गये थे़ मो फैजान का शव कुछ घंटे बाद ही बरामद कर लिया गया था़ मो.फैजान के शव काे पोस्टमार्टम के बाद ग्रामीणों द्वारा मंगलवार को सपुर्द-ए-खाक कर दिया गया़ लेकिन काफी प्रयास के बाद भी दोनों किशाेर का पता नहीं चल सका़ बुधवार को लापता मोहनपुर मीरापुर निवासी मो. कलाम के 13 वर्षीय पुत्र मो. कलीम एवं मो. जमाल के 12 वर्षीय पुत्र चांद का शव मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया़ शव दैदोल घाट से करीब चार किलोमीटर दूर रैनी गांव के समीप मिला, जिसके बाद मुरौल के सीओ संजीव कुमार ठाकुर एवं सकरा थानाध्यक्ष सुखविंदर ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया़ सीओ ने बताया कि मंगलवार को नदी में डूबने से तीन किशोर की मौत हो गयी थी़ उनमें से एक को ग्रामीणों ने निकाल लिया था़ दो शव बुधवार की दोपहर रैनी गांव के समीप मिला़ तीनों मृतक के परिजनों को सरकारी प्रावधानों के अनुरूप राशि उसके परिजनों को जल्द दे दी जाएगी़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

