13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:पेंड्रोल क्लिप, रेलवे का सामान चोरी करते दो गिरफ्तार

रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने रेलवे की सामान चोरी करते हुए दो युवकों को ज्ञानोदय स्कूल के पास से गिरफ्तार किया.

Samastipur News: समस्तीपुर : रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने रेलवे की सामान चोरी करते हुए दो युवकों को ज्ञानोदय स्कूल के पास से गिरफ्तार किया. मिली जानकारी के अनुसार दो व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में समस्तीपुर रेलवे कॉलोनी में रेलवे का कुछ सामान लेकर जा रहे थे. जानकारी मिलने पर सब इंस्पेक्टर एसएस कुमार व निरीक्षक सीआईबी मुकेश कुमार सिंह गांधी पार्क कॉलोनी ज्ञानोदय विद्या मंदिर स्कूल के पास पहुंचे तो देखा गया कि दो व्यक्ति एक तीन पहिया हाथ ठेला पर प्लास्टिक के सफेद बड़े बोरे में कुछ वजनी सामान ले करके जा रहा है. जिसे घेर कर ट्रांजिट हाउस के सामने सड़क के किनारे रोका गया. ठेले पर रखे सामान के बाबत पूछताछ करने पर दोनों व्यक्तियों द्वारा बताया गया कि यह सामान रेलवे का है जिसे वह रेल लाइन के बगल से एवं क्वार्टर के परिसर से चोरी कर लाये हैं. दोनों से ठेले पर लोड करके ले जा रहे प्लास्टिक के सफेद रंग के बोरे को खुलवा करके चेक किया गया. इसमें रेलवे का अल्युमिनियम केबल कुल लंबाई करीब 15 मीटर एवं रेलवे का 6 अदद पेन्डोल क्लिप पाया गया. जिसके संबंध में पूछताछ करने पर ठेला खींचकर ले जाने वाले व्यक्ति उजियारपुर के बेलारी का भन्कूल साह, एवं ठेला को धकेलने वाला बेगूसराय के बागडोब का रमेश कुमार बताया. दोनों ने कड़ाई से पूछने पर बताये कि रेलवे का केबल गांधी पार्क स्थित रेलवे कॉलोनी ट्रांजिट हाउस के सामने से व टुनटुनिया रेलवे ब्रिज के पास रेल लाइन से चुन कर कुल 6 पेंडोल क्लिप दोनों चोरी कर ले जाया जा रहा था कि जिसे राह चलते किसी कबाड़ी वाले को बेचकर पैसा कमाते हैं. दोनों व्यक्तियों को रेल संपति चोरी करने के जुर्म में रोका गया मामला दर्ज किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel