अवध एक्सप्रेस में भीड़ ज्यादा होने से हुई दिक्कत
अतिरिक्त समय दे यात्रियों को प्रशासन ने चढ़ायावरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
अवध असम एक्सप्रेस (15910) में अत्यधिक भीड़ से बुधवार को स्टेशन पर आपाधापी रही. सुबह 9:29 बजे ट्रेन लगभग तीन घंटे की देरी से प्लेटफॉर्म एक पर आयी. ठहरने का समय पूरा होने पर ट्रेन खुल गयी. इस दौरान बड़ी संख्या में यात्री कोच में चढ़ने के लिए प्लेटफॉर्म पर दौड़ने लगे. कुछ प्लेटफार्म पर ही रह गये. यह देख स्टेशन डायरेक्टर रविशंकर महतो ने ट्रेन को रोकने के निर्देश दिये. ट्रेन रुकी यात्रियों को चढ़ाया गया. इसमें दो मिनट का अतिरिक्त समय लग गया. इस दौरान आरपीएफ इंस्पेक्टर मनीष कुमार, स्टेशन अधीक्षक अखिलेश सिंह ने भी सहयोग किया.:::::::::::::::::::
गंदगी फैलानेवालों से 5.84 लाख रुपये जुर्मानामुजफ्फरपुर.
अप्रैल से अक्तूबर तक स्टेशन और ट्रेन परिसर में गंदगी फैलाने पर 2864 यात्रियों को पकड़ा गया. ये सोनपुर, समस्तीपुर, दानापुर सहित कई मंडलों के यात्री थे. गंदगी फैलाने वाले यात्रियों से जुर्माने के रूप में पांच लाख 84 हजार रुपये वसूला गया. रेल प्रशासन ने यात्रियों से स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग करने की अपील की है. इसके अतिरिक्त, पिछले माह दानापुर मंडल के प्रमुख स्टेशनों पर 14 से 30 अक्तूबर तक 15 दिनों का विशेष मशीनीकृत व मैन्युअल रात्रि धुलाई अभियान भी चला था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

