12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ट्रेन का ब्योरा अब चार्ट नहीं, बड़ी टीवी पर

रेलवे स्टेशन पर लगेगी बड़ी स्क्रीन, दूर से ही देख सकेंगे कौन-सी आ रही

सोनपुर मंडल की डिजिटल उपकरणों से सुविधाएं बढ़ाने की हो रही पहल

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

रेलवे स्टेशन पर लगेगी बड़ी स्क्रीन, दूर से ही देख सकेंगे कौन-सी आ रही

सोनपुर मंडल की डिजिटल उपकरणों से सुविधाएं बढ़ाने की हो रही पहल

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

रेलवे स्टेशन पर 66 इंच की बड़ी टीवी लगेगी. इससे यात्री दूर से ही ट्रेन के ब्योरे, किराये व टाइमिंग आदि के बारे में पढ़कर जान सकेंगे.पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर मंडल ने यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने व आय बढ़ाने के लिए यह पहल की है. स्टेशन पर प्रिंटेड पोस्टर व पुराने टाइम टेबल की जगह डिजिटल स्क्रीन लगायी जायेगी. यह कदम इ-नीलामी से दिये गये एक नॉन-फेयर रेवेन्यू (एनएफआर) अनुबंध का हिस्सा है. इससे रेलवे को 3,39,999 की सालाना आय होगी.

चार्ट या बोर्ड नहीं, सब कुछ डिजिटल

रेलवे के अधिकारियों के अनुसार यह पहल रेलवे स्टेशनों पर सूचना प्रसारण के पारंपरिक तरीकों को बदल देगी. अभी तक ट्रेन की जानकारी, किराया व अन्य सूचनाओं के लिए चार्ट पर निर्भरता थी. यह खर्चीला और स्टेशनों की खूबसूरती पर भी असर डालता था. अब स्टेशन पर 56 व 66 इंच के हाइ-डेफिनिशन (एचडी) टीवी यूनिट्स लगने से ट्रेन के किराये, सुरक्षा संदेश व अहम सूचनाएं दिखती रहेंगी. इस डिजिटल रूपांतरण से रेलवे को कई फायदे होंगे. सबसे बड़ा फायदा यह है कि प्रिंटिंग व रखरखाव पर होने वाला खर्च बचेगा. साथ ही स्टेशनों का रूप-रंग और भी आकर्षक हो जायेगा. यह नया एनएफआर अनुबंध मुजफ्फरपुर स्टेशन को आधुनिक बनायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel