बनमा ईटहरी . प्रखंड क्षेत्र के मुरली पंचायत के वार्ड संख्या 2, 3 एवं 4 में बीते चार दिनों से बिजली आपूर्ति बाधित है. क्षेत्र में लगे ट्रांसफार्मर के खराब होने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बिजली नहीं रहने से जहां बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है, वहीं घरेलू कार्य और छोटे कारोबार भी ठप पड़ गए हैं. गुरुवार को नाराज ग्रामीणों ने बिजली विभाग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने कहा कि बिजली गुल है और विभाग की ओर से अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द समस्या का समाधान नहीं किया गया तो आंदोलन को और तेज किया जायेगा. प्रदर्शन में बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए. जिनमें सिकंदर सादा, कौशल्या देवी, गीता देवी, अनिता देवी, संतोलिया देवी, नथिया देवी, लूखरी देवी, पुनिया देवी, अनिका देवी, काजल देवी, रजनी देवी, प्रियंका देवी, मंजुला देवी, रीता देवी, सुनीता देवी, ममता देवी, सतीश यादव, दिलीप यादव, माधव यादव, अनिल कुमार यादव, नरेश कुमार यादव, बैजनाथ यादव, सुभिलेश यादव एवं अजय कुमार यादव प्रमुख रहे. इस दौरान विद्युत कनीय अभियंता नंदकिशोर कुमार ने आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द नया ट्रांसफार्मर लगाकर आपूर्ति बहाल कर दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

