7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

टमाटर 80 तो धनिया बिक रहा 400 रुपये किलो

गिद्धौर. इन दिनों क्षेत्र में लगातार हो रहे बारिश के कारण हरे सब्जियों के मूल्य में काफी वृद्धि हो गई है. जिसका सीधा असर गृहणियों की रसोई पर पड़ रहा

गिद्धौर. इन दिनों क्षेत्र में लगातार हो रहे बारिश के कारण हरे सब्जियों के मूल्य में काफी वृद्धि हो गई है. जिसका सीधा असर गृहणियों की रसोई पर पड़ रहा है. स्थानीय दुकानदारों द्वारा बताया जाता है बारिश के कारण परिवहन लागत में वृद्धि होने से इसका सीधा असर मंडी पर पड़ रहा है, वहीं सब्जी के मूल्यों में वृद्धि आम जनता की रसोई पर असर डाल रही है. इन दिनों गिद्धौर बाजार में सब्जियों के दामों में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है. सब्जी व्यवसाय में लगे दुकानदारों की माने तो मूसलाधार बारिश के कारण खेतों में सब्जियों की पैदावार पर खासा असर पड़ा है. सब्जियों के भंडारण एवं बाहरी बाजारों से आयात की लागत बढ़ने से स्थानीय बाजारों में कीमतें काबू से बाहर हो गई हैं. वर्तमान में टमाटर 80 रुपए प्रति किलो बिक रहा है, तो वहीं अदरक 120 रुपए, हरी मिर्च 80 रुपए किलो, मूली 80 रुपए प्रति किलो सतपुतिया 88 रुपये धनिया पत्ता 400 रुपए प्रति किलो बिक रहा है, वहीं भिंडी 40 रुपए, बीट 60 रुपए और नींबू 5 रुपये प्रति पीस, करेला 60 से 80 रुपये किलो, परवल 50 से 60 रुपए प्रति किलो, शिमला मिर्च 200 रुपए प्रति किलो, गाजर, बंधा गोभी, बोड़ा 60 रुपये प्रति किलो पर मिल रहें हैं. वहीं खीरा, कुंदरी 40 रुपए प्रति किलो, कद्दू 30 रुपए प्रति किलो बेचा जा रहा है. स्थानीय गृहणी विभा देवी, सुनीता सिंह, शिवगंगा देवी, पूनम देवी किरण देवी,कुमारी स्मृति, अलका सिंह, कामिनी सिन्हा अर्चना झा, आदि ने बताया कि सब्जियों के दाम में अधिक वृद्धि से इसका असर आम गृहणियों के किचन पर पड़ रहा है. जिससे लोग महंगाई की मार झेलने को विवश हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel