प्रतिनिधि, बोचहां थाना क्षेत्र के मुजफ्फरपुर-दरभंगा फोरलेन पर एतवारपुर फ्लाइओवर के समीप ट्रक ने एक सवारी भरे ऑटो में टक्कर मार दी, जिससे ऑटो अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया. उस पर सवार आधा दर्जन यात्री घायल हो गये. घटना की सूचना पर डायल 112 और गश्ती कर रही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. वही दुर्घटनाग्रस्त ऑटो और ट्रक को जब्त कर लिया गया. वहीं ट्रक चालक को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. घटना के बाद काफी देर तक अफरातफरी मची रही़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

