10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दागियों की तालिका में पानीहाटी के तृणमूल विधायक निर्मल घोष की पुत्रवधू का भी नाम

नियुक्ति घोटाला. अयोग्य शिक्षकों की सूची जारी होने के बाद गरमायी राजनीति

नियुक्ति घोटाला. अयोग्य शिक्षकों की सूची जारी होने के बाद गरमायी राजनीति अदालत में सच व झूठ सामने आ जायेगा : निर्मल बैरकपुर. सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर स्कूल सर्विस कमीशन (एसएससी) की ओर से 2016 के शिक्षक नियुक्ति घोटाला मामले में अयोग्य शिक्षकों की सूची जारी किये जाने के बाद तृणमूल के कई नेता-मंत्री के रिश्तेदारों के नाम भी इस सूची में शामिल हैं. इसे लेकर अब राजनीतिक घमासान शुरू हो गया है. इस बीच, पानीहाटी से तृणमूल विधायक निर्मल घोष की पुत्रवधू शंपा घोष का नाम भी अयोग्य शिक्षकों की सूची में आया है. जैसे ही शंपा का नाम सामने आया, इस पर हंगामा शुरू हो गया. इस संबंध में तृणमूल विधायक ने पत्रकारों से कहा है कि इस बारे में कुछ खास नहीं कहा जा सकता. उन्होंने कहा : सब कुछ अदालत के आदेश पर हुआ है. अदालत में सच और झूठ सामने आ जायेगा. कानून का पालन होगा. जानकारी के मुताबिक, पानीहाटी के तृणमूल विधायक निर्मल घोष की बहू शंपा घोष नैहाटी के महेंद्र हाइस्कूल में शिक्षिका हैं. उनका नाम भी एसएससी द्वारा जारी अयोग्य शिक्षकों की सूची में आया है. शंपा घोष के नाम अयोग्य सूची में आने पर पानीहाटी के विधायक ने कहा कि अदालत में सच सामने आयेगा. फिर कानून के अनुसार जो भी कार्रवाई आवश्यक होगी, वह की जायेगी. योग्य शिक्षकों ने सीएम व विपक्ष के नेता को भेजा ईमेल, फिर से बहाली की मांग : अयोग्य शिक्षकाें की सूची जारी होने के बाद राज्यभर में योग्य शिक्षक आक्रोशित हैं. योग्य शिक्षक मंच ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी को ईमेल भेजकर दोबारा बहाली की मांग की है. मंच के सदस्यों का कहना है कि वे निर्दोष हैं और पहले से नियुक्त योग्य शिक्षक हैं. ऐसे में उन्हें पद से हटाना अन्याय है. योग्य शिक्षकों ने साफ कहा है कि जब अपात्र उम्मीदवारों की पहचान और सूची जारी हो चुकी है, तो उन्हें दोबारा परीक्षा देने की कोई आवश्यकता नहीं है. जानकारी के अनुसार, 31 दिसंबर तक स्कूलों में कार्यरत 15,403 शिक्षक सूची जारी होने के बाद बेरोजगार हो गये हैं. इसके विरोध में पूरे राज्य में प्रदर्शन जारी है. इसी क्रम में मंच ने मुख्यमंत्री और विपक्ष के नेता को पत्र भेजते हुए बहाली की गुहार लगायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel