वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर भागलपुर में आयोजित सीनियर राज्यस्तरीय बास्केटबॉल चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए जिला टीम के चयन को लेकर 28 सितंबर को ट्रायल का आयोजन किया गया है. जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन की ओर से मालीघाट स्थित सेक्रेड हर्ट स्कूल के बास्केटबॉल कोर्ट पर ट्रायल का आयोजन होगा. इस ट्रायल में जो खिलाड़ी भाग लेना चाहते हैं वह शाम चार बजे तक उक्त स्थल पर रिपोर्ट करेंगे. भाग लेने वाले खिलाड़ी को अपने साथ आधार कार्ड की छायाप्रति, तीन पासपोर्ट साइज फोटो, पंजीयन शुल्क जमा करना होगा. उक्त जानकारी एसाेसिएशन के सचिव अखिलेश कुमार मणी ने दी. उन्होंने बताया कि खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर जिला टीम का चयन होगा, जो राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में जिला का प्रतिनिधित्व करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

