इटखोरी. प्रखंड कार्यालय सभागार में शुक्रवार को गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर बीएलओ को प्रशिक्षण दिया गया. बीडीओ सह सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी सोमनाथ बंकिरा व बीसी प्रमोद कुमार ने सभी सुपरवाइजर व बीएलओ को एसआइआर के संबंध में जानकारी दी. उन्होंने फॉरमेट भरने की जानकारी दी. बीडीओ ने कहा कि वर्ष 2003 के मतदान सूची के नामों का मिलान 2024 के मतदाता सूची से करना है. इसमें मतदाता का नाम, क्रमांक व वार्ड संख्या का जांच करना है. मौके पर सुपरवाइजर अखिलेश सिंह, बीएलओ नवल किशोर नवल, संतोष दांगी, राजेश कुमार समेत सभी बीएलओ थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

