बांका. भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग स्थित बाराहाट व माेतीहाट के समीप गुरुवार की दोपहर टोटो व बाइक की टक्कर में टोटो चालक की माैत हो गयी. मृतक की पहचान बांका थाना क्षेत्र के मंझियारा गांव निवासी रविंद्र उर्फ सालो महतो के रूप में है. हालांकि घटना के बाद स्थानीय लोगों ने जख्मी टोटो चालक को आनन-फानन में उपचार के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद चालक की स्थिति गंभीर रहने के कारण चिकित्सक ने बेहतर उपचार के लिए भागलपुर मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया. जहां ले जाने के क्रम में गुरुवार की शाम जख्मी टोटो चालक की रास्ते में माैत हाे गयी. जानकारी के अनुसार टोटो चालक रविंद्र उर्फ सालो महतो अपने टोटो पर बांका से सवारी को लेकर महारणा हाट गया हुआ था. जहां यात्री को उतार कर वे घर लौट रहा था. इसी बीच रास्ते में एक बाइक ने टोटो में टक्कर मार दी. जिसमें टोटो पलट गया और चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गये. मौत की खबर सुनते ही पत्नी गुंजन देवी सहित दोनों पुत्र का रो-रो कर बुराहाल है. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक की पत्नी नवरात्री व्रत कर रही है. उधर घटना को लेकर गांव में मातम का माहौल है. जबकि मामले की सूचना मिलते ही पुलिस पदाधिकारी सदर अस्पताल पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

