इटखोरी. इटखोरी में शुक्रवार शाम तेज आंधी के साथ मूसलाधार बारिश से जनजीवन प्रभावित हो गया. देखते ही देखते डेली मार्केट में सन्नाटा पसर गया. बारिश से किसानों की चिंता बढ़ गयी है. किसानों के अनुसार बारिश से हरी सब्जियों को नुकसान हो रहा है. इस बार आलू से लेकर फूलगोभी व अन्य सब्जियों का खेती प्रभावित हो रही है. रोज-रोज बरसात से दुर्गा पूजा के तैयारी में खलल पड़ रहा है. पंडालों की सजावट की तैयारी में बाधा उत्पन्न हो रहा है. पंडाल के बाहरी हिस्से में सजावट नहीं हो रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

