छपरा. स्नातक सत्र 2025-29 के अंतर्गत तीसरे चरण की नामांकन प्रक्रिया आज क्लोज हो जायेगी. विश्वविद्यालय छात्र कल्याण विभाग ने 25 सितंबर तक नामांकन की तिथि विस्तारित की थी. पहले 23 सितंबर तक ही नामांकन की तिथि थी. बाद में छात्र कल्याण विभाग के अध्यक्ष प्रो राणा विक्रम सिंह ने कुलपति के निर्देश पर तिथि को दो दिन और विस्तारित किया था. जिसका नोटिफिकेशन मंगलवार की देर शाम में जारी हुआ. डीएसडब्ल्यू ने बताया कि उक्त तिथि तक मेधा सूची में शामिल छात्र-छात्राएं निर्धारित प्रक्रिया के तहत अपना नामांकन कर सकते हैं. इसके बाद विश्वविद्यालय में नामांकन की प्रक्रिया क्लोज हो जायेगी. आगे कोई और मेधा सूची जारी नहीं होगी. तीसरा चरण नामांकन का अंतिम चरण है. इस साल विश्वविद्यालय नामांकन के लिए स्पॉट एडमिशन भी जारी नहीं करेगा. उन्होंने बताया कि इस बार विश्वविद्यालय ने नामांकन के लिए तीन चरणों की प्रक्रिया अपनायी. पहले चरण में दो बार मेधा सूची जारी की गयी. वहीं दूसरे चरण में भी तीन बार मेधा सूची जारी कर नामांकन लिया गया. तीसरे चरण के अंतर्गत भी एक बार मेधा सूची जारी की गयी है. उन्होंने बताया कि इस वर्ष करीब 30 हजार छात्र-छात्राओं ने कला, विज्ञान व वाणिज्य के अलग-अलग विषयों में अपना दाखिला कराया है. नामांकन के लिए कुल 45 हजार आवेदन विश्वविद्यालय को प्राप्त हुए थे. कला संकाय के अंतर्गत राजनीति विज्ञान, भूगोल, हिंदी, मनोविज्ञान, इतिहास आदि विषयों में सबसे अधिक नामांकन हुआ है. वहीं विज्ञान के अंतर्गत जूलॉजी, बॉटनी, केमिस्ट्री आदि विषयों में नामांकन को लेकर छात्रों ने अधिक रुचि दिखायी है. संस्कृत, दर्शनशास्त्र, भोजपुरी, सोशियोलॉजी आदि विषयों में नामांकन की रुचि कम रही है. वहीं गणित व अंग्रेजी में भी इस साल नामांकन कम हुआ. नियमित रूप से चल रही हैं कक्षाएं : जिन छात्र-छात्राओं का नामांकन तीसरे चरण में हुआ है. उनकी कक्षाएं भी शुरू हो चुकी हैं. नामांकन के अगले दिन से ही छात्र-छात्राएं क्लास ज्वाइन कर रहे हैं. क्लास ज्वाइन करते ही छात्रों को स्नातक में लागू हुए सीबीसीएस सिलेबस से अवगत कराया जा रहा है. पूर्व में जो कक्षाएं संचालित हो चुकी हैं. उसका नोट्स भी उपलब्ध कराया जा रहा है. नामांकित छात्र-छात्राओं को विभाग स्तर पर बने व्हाट्सएप ग्रुप में भी जोड़ा जा रहा है. जिससे उन्हें वर्ग संचालन का शेड्यूल व अन्य जानकारियां समय-समय पर उपलब्ध हो सके. छात्रों को नियमित क्लास करने का निर्देश भी दिया जा रहा है. चुकी 75 फीसदी उपस्थिति अनिवार्य कर दी गयी है. जिन छात्र-छात्राओं की उपस्थिति कम रहेगी. वह परीक्षा फॉर्म भरने से वंचित रह सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

