20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिले के 214 पंडालों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम: एसपी

पूजा में पराधियों पर रहेगी पैनी नजर

अररिया. दुर्गापूजा को लेकर अररिया पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड पर है. जिले के सभी थाना में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर शांति समिति की बैठक आयोजित कर दुर्गापूजा को शांतिपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की है. पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार ने बताया कि दुर्गा पूजा को लेकर जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन पूरी तरह तैयार है. जिलाधिकारी के साथ हम लोग सभी थाना में शांति समिति की बैठक की गयी है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया है कि अपने-अपने थाना क्षेत्र में जितने भी पूजा पंडाल बना है वहां जाकर पूजा समिति के सदस्य के साथ अलग-अलग बैठक करेंगे. विसर्जन की तिथि को फिक्स करेंगें, साथ हीं पूजा पंडालों की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेंगे. उन्होंने बताया कि थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया है कि बन रहे पूजा पंडाल की भी निगरानी करेंगे. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले में 214 स्थानों पर मां दुर्गा प्रतिमा स्थापित होती है, पूजा पंडाल बनता है. सभी स्थानों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस पदाधिकारी व महिला-पुरुष पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है. सभी पूजा समिति को पूजा पंडाल में सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश दिया गया है.

—-

दुर्गापूजा को ले वाहनों के रूट में किया बदलाव

जोगबनी. आगामी दुर्गा पूजा को देखते हुये जोगबनी बाजार में बढ़ती भीड़-भाड़ व लोगों की खरीदारी के मद्देनजर वाहनों के आवागमन के लिए रूट में बदलाव किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार बथनाहा की ओर से जोगबनी आने वाले वाहन अब नेताजी चौक से खजूरबारी रोड, टिकुलिया होते हुए बॉर्डर तक जा सकेंगे. वहीं नेपाल की ओर से आने वाले वाहनों को ललितपथ मार्ग होते हुए सीधे इस्लामपुर फिर थाना के पीछे वाली रोड से होते हुए मुख्य मार्ग में आयेगी. रूट परिवर्तन से बाजार क्षेत्र में भीड़भाड़ कम होने की संभावना है, जिससे खरीदारों व आम लोगों को आवागमन में सुविधा होगी. यह व्यवस्था विशेष रूप से बुधवार से लागू की गई है जिससे दुर्गा पूजा के दौरान संभावित जाम की समस्या को कम किया जा सके. साथ हीं मार्गदर्शन के लिए विभिन्न स्थानों पर बोर्ड दिशा निर्देश तीर के निशान वाली बोर्ड भी लगाये गये हैं जिससे वाहन चालकों को आसानी हो.44

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel