नरकटियागंज . नगर परिषद क्षेत्र के तीन वार्डों में करीब 42 लाख की लागत से तीन पीसीसी सड़कों का निर्माण कार्य पूरा करा लिया गया है. सड़क निर्माण कार्य पूरा होने से इन वार्डों के 20 हजार से उपर की आबादी सीधे तौर पर लाभान्वित होगी. जिन सड़कों का निर्माण कार्य कराया गया है, उनमें सबसे महत्वपूर्ण शिवगंज मेन रोड से लोटस स्कूल तक की सड़क है. इस पर 16.71 लाख रुपये खर्च किये गए हैं. इस सड़क से जहां वार्ड की तीन हजार आबादी आती जाती है, वहीं लोटस स्कूल में पढ़ने वाले एक हजार से उपर बच्चों को राहत मिली है. स्कूल के निदेशक आशीष रतन उर्फ गोलु ने बताया कि सभापति रीना देवी ने स्कूली बच्चों को ध्यान में रखकर कार्य कराया है. इससे बहुत राहत मिलेगी. खासकर बरसात के दिनों में बच्चों का कीचड़ व जल जमाव से नही जुझना पड़ेगा. वहीं भाजपा नेत्री जुही यास्मीन ने सड़क निर्माण कार्य की सराहना की है और कहा है कि इस रास्ते से लोग मस्जिद में इबादत, मंदिर में पुजा और स्कूल में हजारों बच्चे प्रतिदिन पढ़ने जाते है. उन्होंने मेन रोड का भी निर्माण यथाशीघ्र करने की मांग की. वही वार्ड नं. 9 मेन रोड से पानी टंकी तक, 11.67 लाख रुपये से और वार्ड शहनाज बेगम के घर से बेलवा साठी नहर तक, लागत 14.97 लाख रुपये की लागत से सड़क का निर्माण होने से वार्ड वासियों में खुशी की लहर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

