प्रतिनिधि, कटिहार एनएफआर ने त्यौहारों के मौसम में भीड़ कम करने के लिए तीन जोड़ी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों की फ्रिक्वेंसी बढ़ाई है. त्यौहारी भीड़ के दौरान यात्रियों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए, पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की सेवा को दोनों दिशाओं से 13-13 अतिरिक्त फेरों के लिए जारी रखने का निर्णय लिया है. ये ट्रेनें अपने मौजूदा दिनों, समय-सारणी, कोच की संख्या और ठहरावों के साथ ही चलेगी। इन ट्रेन सेवाओं के विस्तार से उन रूटों पर अन्य ट्रेनों के वेटिंग लिस्ट वाले यात्रियों को भी लाभ होगा. ट्रेन संख्या 09189 (मुंबई सेंट्रल – कटिहार) स्पेशल की परिचालन अवधि बढ़ा दी गई है और यह अब 4 अक्टूबर से 27 दिसंबर तक चलेगी. वापसी दिशा में, ट्रेन संख्या 09190 (कटिहार – मुंबई सेंट्रल) स्पेशल 7 अक्टूबर से 30 दिसंबर तक चलेगी. ट्रेन संख्या 05638 सिलचर- नाहरलगुन स्पेशल की परिचालन अवधि बढ़ाई गई है और यह अब 6 अक्टूबर से 29 दिसंबर तक चलेगी. वापसी दिशा में, ट्रेन संख्या 05637 नाहरलगुन – सिलचर 7 अक्टूबर से 30 दिसंबर तक चलेगी. एक अन्य ट्रेन संख्या 05628 अगरतला – गुवाहाटी स्पेशल की परिचालन अवधि बढ़ाई गई है और यह अब 2 अक्टूबर से 25 दिसंबर तक चलेगी. वापसी दिशा में, ट्रेन संख्या 05627 गुवाहाटी – अगरतला 3 अक्टूबर से 26 दिसंबर तक चलेगी. इन ट्रेनों के ठहराव और समय-सारणी की जानकारी आईआरसीटीसी की वेबसाइट और रेलवे के मीडिया प्लेटफॉर्मों पर उपलब्ध है. यात्रियों से अनुरोध है कि यात्रा से पहले विवरणों की जांच कर लें. कपिंजल किशोर शर्मा सीपीआरओ, एनएफ रेलवे
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

