बेनीपुर. बहेड़ा थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद अनुमंडल अस्पताल से डीएमसीएच रेफर कर दिया गया. देर रात बेनीपुर-बिरौल पथ के जयंतीपुर चौक पर एक-दूसरे को बचाने के क्रम में घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के कोर्थू निवासी सुशील राय एवं पवन कुमार राम जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों ने अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच भेज दिया गया. दूसरी ओर बेनीपुर दरभंगा पथ के मझौरा पेट्रोल पंप के समीप वृद्ध राहगीर को बचाने के क्रम में कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र के वेर निवासी शफी अहमद गंभीर रूप से जख्मी हो गए. उन्हें भी प्राथमिक उपचार के बाद डीएमसीएच भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

