Motihari: पीपराकोठी. प्रखंड क्षेत्र के बेलवतिया स्थित कबीर आश्रम पर त्रिदिवसीय संत सम्मेलन शुक्रवार से आरंभ हो गया. जो रविवार तक चलेगा. इस सम्मेलन में पड़ोसी देश नेपाल व बिहार सहित अन्य राज्यों से कबीर पंथी संत महात्माओं के आने का सिलसिला जारी है. इस कार्यक्रम के दूसरे दिन शनिवार को इस पंथ में आस्था रखने वाले लोग दीक्षा लेकर संत की उपाधि लेंगे. बताया जाता है कि पिछले 151 वर्षों से यहां लगातार वर्ष में दो बार त्रिदिवसीय संत सम्मेलन का आयोजन हुआ करता है. एक अनंत चतुर्दशी एवं दूसरा कबीर जयंती को. जहां संतों के द्वारा भजन प्रवचन हुआ करता है. वैसे इस आश्रम का विशेष महत्व है. इसके नेपाल यूपी सहित 52 शाखा आश्रम है जिसका संचालन यही से हुआ करता है. खासकर इस आश्रम परिसर में विश्व कबीर शांति स्तंभ स्थापित है जो संतों के लिए आकर्षण का केंद्र है. इस तरह का स्तंभ पूरे भारत में मध्य प्रदेश के सात जगह पर सरकार ने बनवाया है जबकि मध्य प्रदेश को छोड़ केवल इसी स्थान पर ही ऐसा स्तंभ है. इस स्तंभ का निर्माण तत्कालीन महंत स्व. रामस्नेही दास ने 2002 में किया. जबकि यह आश्रम 1875 ई. में तत्कालीन महंत स्व. केशव साहेब ने स्थापित किया. सम्मेलन को सफलता में धार्मिक न्यास परिषद के सदस्यों में भरत पटेल, शशिभूषण श्रीवास्तव, राजेश राम, रामबाबू साह, गजेंद्र राम, अच्छेलाल साह आदि अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

