छह क्विंटल था मेन गेट का वजन दैनिक परिचारी ने थाने में दिया आवेदन, जांच में जुटी पुलिस प्रतिनिधि, नवीनगर. नवीनगर प्रखंड मुख्यालय के लोहे के मेन गेट चार उड़ा ले गये. अब मामला सुर्खियों में है और यह चर्चा का विषय बना हुआ है. वैसे आवेदन प्राप्त होने के बाद पुलिस जांच में जुट गयी है, लेकिन सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाये जा रहे हैं. प्रखंड मुख्यालय का मेन गेट चोरी होने को लेकर चंद्रगढ़ गांव निवासी दैनिक परिचारी संतोष कुमार ने नवीनगर थाने में आवेदन दिया है. बताया है कि प्रखंड कार्यालय के मेन गेट का निर्माण हो रहा है. निर्माण कार्य में लगे मिस्त्री द्वारा लोहे के पुराने गेट को कैंपस के अंदर रखा गया था. लेकिन, उसकी चोरी हो गयी. भारी वजन का मेन गेट चोरी हो जाने के बाद भी किसी को भनक तक नहीं लगी. आवेदन में दैनिक परिचारी ने कहा कि गेट की चौड़ाई लगभग 10 फीट एवं ऊंचाई लगभग 15 फीट थी. वजन लगभग 5-6 क्विंटल था. इतने वजन के गेट की चोरी सात-आठ व्यक्ति तथा ट्रैक्टर या गाड़ी के बिना संभव नहीं है. थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार उपाध्याय ने बताया कि मामले में जांच कर कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

