फोटो दीपक
मुजफ्फरपुर.
जन्म के समय लिंगानुपात में सुधार लाने व समाज में बेटियों की महत्ता स्थापित करने के उद्देश्य से मिठनपुरा स्थित एक होटल में यूएनएफपीए, गर्ल्स काउंट की ओर से कार्यशाला हुई. डॉक्टरों व जनप्रतिनिधियों ने एकजुट होकर लिंगानुपात के अंतर को पाटने और जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया. तिरहुत स्नातक क्षेत्र के एमएलसी ब्रजवासी वंशीधर ने कहा कि वे विधान परिषद सत्र में मुजफ्फरपुर व बिहार के आंकड़ों पर चर्चा करेंगे. संस्था के प्रतिनिधि मो रिजवान परवेज ने कहा कि समाज के सभी वर्गों के सामूहिक प्रयास से ही इस चुनौती का समाधान संभव है. उपमेयर डाॅ मोनालिसा, डॉ वंदना विजयलक्ष्मी व अन्य विशेषज्ञों ने भी विचार रखे. 75 प्रतिभागियों ने संकल्प लिया कि वे अपने-अपने कार्यक्षेत्र में लोगों को जागरूक करेंगे ताकि भविष्य में महिला-पुरुष का अंतर पूरी तरह समाप्त हो सके. डॉ अनुपमा, डॉ विजय जायसवाल, डॉ अरुण सिंह, अंकज, डीपीएम रेहान अशरफ, राकेश, प्रतिभा रानी, डॉ मनोज, डॉ प्रियंका त्रिपाठी व दीपेश कपूर व सुरभि शर्मा सहित कई लोग मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

