औरंगाबाद शहर. विधानसभा चुनाव की तैयारियों एवं मतदाता जागरूकता कार्यक्रम अभियान में समन्वय को लेकर स्वीप कोषांग की नोडल पदाधिकारी सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रत्ना प्रियदर्शनी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी. बैठक में व्यापक प्रचार-प्रसार और सक्रिय जनसहभागिता सुनिश्चित करने के लिए एक कार्ययोजना तैयार की गयी. निर्धारित कार्यक्रमों में प्रभात फेरी के साथ स्वीप अभियान का शुभारंभ, ड्रोन कवरेज व मतदाता जागरूकता पंपलेट वितरण, जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन, विद्यालय व महाविद्यालयों में शपथ ग्रहण समारोह, अभिभावक-शिक्षक बैठक, कम मतदान वाले बूथों पर महिलाओं की साइकिल रैली, मतदान दिवस के लिए आवश्यक दस्तावेज व हेल्पलाइन पंपलेट वितरण, सोशल मीडिया लाइव इंटरैक्शन, वरिष्ठ मतदाताओं का सम्मान, चित्रकला, रंगोली, नारा लेखन प्रतियोगिता, छात्र-छात्राओं द्वारा वॉकथॉन, महिला रात्रि व संध्या चौपाल एवं मतदाता संवाद, मानव शृंखला का आयोजन तथा ग्रामीण पंचायतों में सांस्कृतिक कार्यक्रम शामिल हैं. बैठक में यह निर्णय लिया गया कि उक्त कार्यक्रम व्यवस्थित एवं प्रभावी रूप में संपन्न कराये जाये जिससे बिहार विधानसभा आम निर्वाचन में व्यापक जनसहभागिता, मतदाता जागरूकता एवं मतदान प्रतिशत में वृद्धि सुनिश्चित की जा सके. यह प्रयास लोकतंत्र को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. बैठक में सहायक आपदा पदाधिकारी अंतर कुमारी, डीपीएम स्वास्थ्य मो अनवर आलम, सिविल सर्जन, डीपीओ, डीपीओ (सर्व शिक्षा अभियान), डीपीएम (जीविका), नेहा कुमारी, पिंकी कुमारी, आसमा राणा एवं सचिन मौर्य, प्रखंड समन्वयक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

