16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga: सदर थाना के सामने लगने वाली जलजमाव से मिलेगी निजात : सरावगी

सदर थाना के सामने लगने वाली जलजमाव की समस्या से लोगों को स्थायी निदान मिलने जा रहा है.

दरभंगा. सदर थाना के सामने लगने वाली जलजमाव की समस्या से लोगों को स्थायी निदान मिलने जा रहा है. सोमवार को राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी ने 1.34 करोड़ की लागत से वार्ड संख्या 17 में धर्मपुर औद्योगिक क्षेत्र के अंतिम बिंदु से सदर अंचल पासवान चौक साफी जी के घर होते हुए दाल मिल तक पक्का नाला निर्माण कार्य का शुभारंभ किया. सरावगी ने कहा कि इस नाले के निर्माण से सदर थाना, सदर ब्लॉक एवं सदर अंचल कार्यालय के सामने लंबे समय से बनी जलजमाव की समस्या का स्थायी समाधान होगा. साथ ही लोगों के लिए आवागमन भी सरल और सुगम हो जाएगा. यह पक्का नाला दाल मिल के पास बड़े नाले में जाकर मिलेगा. इसके साथ ही मंत्री ने अपने ऐच्छिक कोष से वार्ड संख्या 16 लक्ष्मीसागर में दिवाकर झा के घर से केशव झा के घर तक पथ सह नाला निर्माण का भी शिलान्यास किया. इसी वार्ड में नगर विकास एवं आवास विभाग की योजना अंतर्गत 31 लाख 84 हजार की लागत से कमलेश झा के घर से स्व. लेखनाथ झा के घर तक पथ सह आंशिक भाग में नाला निर्माण कार्य की भी नींव रखी. मंत्री ने इस दौरान कहा कि सभी निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण और निर्धारित समयसीमा में पूरे किए जाएंगे, ताकि क्षेत्रवासियों को शीघ्र ही इसका लाभ मिल सके. कार्यक्रम में सरावगी ने कहा कि बिहार में डबल इंजन की एनडीए सरकार गरीबों और वंचितों के उत्थान के लिए समर्पित है. उन्होंने बताया कि 125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना ने गरीब परिवारों के जीवन को आसान बनाया है. पहले जहां बिजली बिल का बोझ उन्हें परेशान करता था, वहीं अब सरकार ने यह जिम्मेदारी उठाकर उन्हें बड़ी राहत दी है. सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि को 400 से बढ़ाकर 1100 करना गरीबों, वृद्धजनों, विधवाओं और दिव्यांगजनों के लिए सम्मान और सहारे का काम कर रहा है. इस अवसर परलोगों ने मिथिला की परंपरा के अनुसार पाग, चादर और माला पहनाकर मंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया. कार्यक्रम में पूर्व महापौर गौड़ी पासवान, विकास चौधरी, कमलाकांत झा, रमेश झा, रतन पासवान, रविकांत झा, कमलेश झा, मनोज झा, दीपक पासवान, ब्रह्मदेव पासवान, जटा झा, दिवाकर झा, केशव दत्ता, आरती कुमारी, आकांक्षा रानी, रूपा चौधरी, विशाल महासेठ, सुनील ठाकुर, दिनेश यादव, संतोष यादव, आर्य शंकर आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel