सीतामढ़ी. डुमरा प्रखंड के गोसाईपुर मे निर्माणाधीन इंजीनियरिंग कॉलेज मे अलग से विद्युत वायर पहुंचाने को लेकर शनिवार व रविवार को सुबह 7 से 10 बजे तक विद्युत वितरण सेवा पूरी तरह से बंद रहेगा. जिसमें मिश्रौलिया, लगमा व समाहरणालय फीडर से विद्युत वितरण बंद किया गया है. सहायक विद्युत अभियंता अविनाश कुमार सिंह ने बताया कि गोसाईपुर इंजीनियरिंग कॉलेज के लिए 11 केवी का अलग से लाइन लगाने की कार्य शुरू किया गया है. छह व सात सितंबर को डुमरा स्थित विद्युत वितरण केंद्र से गोसाईपुर इंजीनियरिंग कॉलेज तक वायर पहुंचाने को लेकर काम किया जायेगा. जिसके कारण करीब तीन घंटे तक तीनों फीडर का लाइन 7 से 10 सुबह तक काटी गयी है. ताकि सही ढंग से काम को किया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

