20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ट्रक के धक्के से दूसरी बार टूटा आरओबी पर लगा बैरियर

ट्रक सवार चालक व खलासी जख्मी, क्षतिग्रस्त ट्रक को पुलिस ने किया गया जब्त

बिहिया.

बिहिया-बिहटा स्टेट हाइवे 102 पर बिहिया नगर के रेल ओवरब्रिज पर लगा भारी-भरकम लोहे का बैरियर गुरुवार की रात तेज रफ्तार कंटेनर ट्रक के धक्के से एक माह के अंदर दूसरी बार टूट गया. घटना के दौरान ट्रक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे चालक व खलासी जख्मी हो गये. जिन्हें इलाज के लिए मौके पर पहुंची गश्ती पुलिस ने उन्हें बिहिया स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करायी.

जख्मी चालक का नाम सेबु बताया जाता है, जो कि उत्तरप्रदेश के सेफनी थाना अंतर्गत ललवारा गांव निवासी इजहार का पुत्र है तथा खलासी भी सेफनी थाना अंतर्गत चमरौल गांव निवासी शहजाद खान का पुत्र अरमान अली है. घटना को लेकर मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुटी रही. मामले को लेकर गश्ती दल में शामिल एएसआइ मिथलेश कुमार के बयान पर सरकारी संपत्ति को क्षति पहुंचाने की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है तथा ट्रक को जब्त कर लिया गया है. बाद में पुलिस ने चालक को नोटिस देकर उसे छोड़ दिया.

मालूम हो कि बिहिया नगर स्थित आरओबी का रेलवे के इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारियों ने निरीक्षण किया था, जिसमें आरओबी के स्ट्रक्चर में दरार पाया गया है. ऐसी स्थिति में रेल प्रशासन द्वारा आरओबी पर सुरक्षा की दृष्टि से भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित करने को लेकर जिला प्रशासन को पत्र भेजा गया था जिस पर भोजपुर जिला प्रशासन ने आरओबी पर भारी वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध लगा दिया है. जिला प्रशासन के आदेश के बावजूद आरओबी पर धड़ल्ले से वाहनों का आवागमन जारी था, जिसके बाद रेल प्रशासन ने गत 29 अगस्त माह को आरओबी के दोनों छोर पर लोहे का बैरियर लगा दिया गया था, लेकिन अगले ही दिन 30 अगस्त की रात्रि में ट्रक ने दोनों छोर पर लगे बैरियर को तोड़ दिया था. मामले को लेकर पुनः दूसरी बार रेल प्रशासन द्वारा भारी लोहे का बैरियर लगाया गया, लेकिन एक माह के अंदर आरओबी के उतरी छोर का बेरियर दूसरी बार भी उसे तोड़ दिया गया है. हालांकि आरओबी के दक्षिण छोर पर लगे बेरियर के कारण उस पर से भारी वाहनों का आवागमन फिलहाल बंद है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel