कोईलवर
. सकड्डी-नासरीगंज पथ पर चांदी थाना क्षेत्र के हरदासटोला पुल के समीप ओवरटेक कर रहे एक बालू लदे ट्रक ने आगे जा रहे बाइक सवार को कुचल दिया. इस घटना में बाइक सवार अधेड़ बुरी तरह जख्मी हो गया. जख्मी युवक की पहचान पटना जिले के गोपालपुर थाना क्षेत्र के फैजलाबाद भेलवाड़ा निवासी झपसी साव के 53 वर्षीय पुत्र अर्जुन कुमार गुप्ता के रूप में की गयी है. जख्मी चांदी थाना क्षेत्र के लोदीपुर में गुरुवार को अपने ससुराल आया हुआ था, जहां से वह शुक्रवार की अहले सुबह छह बजे के करीब वापस अपने घर पटना लौट रहा था. इसी बीच ओवरटेक कर रहे ट्रक ने उसे कुचल दिया. इस घटना में उसका दायां हाथ बुरी तरह कुचल गया. इधर घटना के बाद सूचना मिलते ही सड़क पर गश्त कर रही चांदी पुलिस और डायल 112 की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जख्मी को तुरंत कोईलवर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गयी, जहां उसकी स्थिति को गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार कर पीएमसीएच रेफर कर दिया. इधर घटना के बाद ट्रक चालक बीच सड़क पर ही ट्रक छोड़ कर फरार हो गया, जिससे सकडडी-नासरीगंज सड़क पूरी तरह अवरुद्ध हो गया. बाद में घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद हाइड्रा मंगाकर लोड ट्रक को वहीं सड़क के किनारे करवाया, जिसके बाद आवागमन सामान्य हो सका.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

