आरा.
आरा-सासाराम रेलखंड पर जिले के हसन बाजार थाना क्षेत्र के हसन बाजार स्टेशन के समीप ट्रेन से धक्का लगने से दूध लाने गयी बुजुर्ग महिला की मौके पर मौत हो गयी. घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी मची रही. जानकारी के अनुसार मृतका हसन बाजार थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव निवासी स्व. किशुन सिंह की 75 वर्षीया पत्नी शिव कुमारी देवी है. इधर, मृतका के दामाद संजय सिंह ने बताया कि गुरुवार की सुबह वह दूध लाने के लिए हसन बाजार स्टेशन की तरफ गयी थीं. जब वह वापस घर लौट रही थीं, तभी हसन बाजार स्टेशन के समीप ट्रैक पार करने के दौरान वह ट्रेन से टकरा गयीं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी. तभी वहां मौजूद ग्रामीण द्वारा इसकी सूचना उनके परिजन को दी गयी. सूचना पाकर परिजन वहां पहुंचे और उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी. सूचना पाकर स्थानीय थाना मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवायी. बताया जाता है कि मृतका को पांच पुत्र लाल बाबू सिंह, धनजी सिंह, मनोज सिंह, मुन्ना सिंह, संतोष सिंह, दो पुत्री माया कुमारी एवं मानती कुमारी है. घटना के बाद मृतका के परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

