आरा.
जगदीशपुर थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव स्थित नदी में डूबे युवक का शव दूसरे दिन बरामद हुआ. उसका शव थाना क्षेत्र के भोराही टोला स्थित नदी से गुरुवार की सुबह बरामद किया गया. शव के मिलने से लोगों में अफरा-तफरी का आलम रहा. जानकारी के अनुसार मृतक जगदीशपुर थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव निवासी विजेंद्र साह का 30 वर्षीय पुत्र कमलेश साह है. कमलेश मजदूरी करता था. इधर, मृतक के साला अमरेश कुमार ने बताया कि बुधवार की शाम करीब चार बजे वह गांव में नदी किनारे टहलने के लिए निकले थे. उसी दौरान उनका पैर फिसल जाने के कारण नदी में गिरकर डूब गये. इसके बाद ग्रामीण द्वारा इसकी सूचना परिजन को दी गयी. सूचना पाकर परिजन वहां पहुंचे और उनकी काफी खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया. गुरुवार की सुबह भोराही टोला स्थित नदी में उनके शव को देख वहां के ग्रामीण द्वारा इसकी सूचना उनके परिजन को दी गयी. सूचना पाकर परिजन वहां पहुंचे और उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी. सूचना पाकर स्थानीय थाना मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया. बताया जाता है कि मृतक अपने तीन भाइयों में छोटा था. उसके परिवार में मां कलावती देवी, पत्नी पिंकी देवी, दो पुत्र अरविंद एवं ऋतिक है. घटना के बाद उसकी मां कलावती देवी, पत्नी पिंकी देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

