20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कार से 345 लीटर विदेशी शराब बरामद, चालक गिरफ्तार

जब्त शराब को उत्तरप्रदेश से लायी जा रही थी दानापुरबक्सर-पटना फोरलेन पर गीधा थाना अंतर्गत कायमनगर ओवरब्रिज के पास जब्त की गयी शराब

आरा.

मद्यनिषेध विभाग ने जिले में शराब के विरुद्ध लगातार छापेमारी एवं वाहन जांच अभियान चला रहा है. इसी क्रम में सहायक आयुक्त मद्यनिषेध रजनीश को गुप्त सूचना मिली की एक महिंद्रा एक्सयूवी-5OO कार से भारी मात्रा में विदेशी शराब उत्तरप्रदेश से दानापुर ले जायी जा रही है. निरीक्षक मद्यनिषेध प्रकाश चंद्र के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम बनायी गयी.

टीम ने गुरुवार की अहले सुबह बक्सर-पटना फोरलेन पर गीधा थाना अंतर्गत कायमनगर ओवरब्रिज के पास वाहन जांच चलाया, जहां शक के आधार पर एक कार को रोका गया. जांच करने पर कार के अंदर से भारी मात्र में विदेशी शराब बरामद की गयी. उक्त कार पर निबंधन संख्या अंकित नहीं पाया गया. वाहन का चालक पूर्णिया जिले के खजांची थाना अंतर्गत शरद नगर महबूब खान टोला निवासी अश्वनी कुमार झा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उसे आगे की कार्रवाई के लिए न्यायालय को सुपुर्द किया गया. उक्त वाहन से कुल 1920 पीस में 345.600 लीटर शराब जब्त की गयी. जब्त शराब का बाजार मूल्य करीब पांच लाख रुपये है. छापेमारी दल में निरीक्षक प्रकाश चंद्र, अवर निरीक्षक शिवम कुमार झा, सहायक अवर निरीक्षक राजकुमार राजा, सहायक अवर निरीक्षक सोनाली कुमारी के साथ-साथ मद्यनिषेध सिपाही, सैप और होमगार्ड के जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel