आरा.
सदर अस्पताल परिसर के पुराने ओपीडी में बुधवार की दोपहर एक युवक एवं प्राइवेट सुरक्षाकर्मियों के बीच कहासुनी हो गयी. जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने मिलकर उक्त युवक की जमकर पिटाई कर दी, जिससे वह जख्मी हो गया. जानकारी के अनुसार जख्मी युवक आरा शहर निवासी राहुल कुमार बताया जा रहा है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि बुधवार को राहुल कुमार सीटी स्कैन कराने संबंधित जानकारी लेने के लिए पुराना ओपीडी भवन में जा रहा था. उसी दौरान वहां मौजूद सुरक्षाकर्मी से उसकी किसी बात को लेकर कहासुनी हो गयी. इसके बाद मौजूद सुरक्षाकर्मी ने अपने अन्य सुरक्षाकर्मी साथियों को बुला लिया और सभी के साथ मिलकर उसकी पिटाई कर दी. इसके बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगो द्वारा बीच बचाव किया गया, तब जाकर उक्त युवक की जान बच पायी. बता दें कि कुछ माह पहले सदर अस्पताल में तैनात प्राइवेट सुरक्षा कर्मियों ने आकाशवाणी के संवाददाता के साथ हाथापाई की थी, उनका मोबाइल छीन लिया था. इसके पूर्व सदर अस्पताल में तैनात सुरक्षा कर्मियों ने एक पुलिस कर्मी की बेरहमी से पिटाई कर दी थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर चार सुरक्षा कर्मियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

