13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चंदा नहीं देने पर ट्रक चालक व खलासी के साथ मारपीट, दो गिरफ्तार

शहर के नवादा थाना क्षेत्र के अनाइठ मठिया स्थित हनुमान मंदिर के समीप हुई घटना

आरा.

शहर के नवादा थाना क्षेत्र के अनाइठ मठिया स्थित हनुमान मंदिर के समीप मंगलवार को दुर्गापूजा के नाम पर चंदा नहीं देने पर लड़कों द्वारा ट्रक चालक व खलासी के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है. इस दौरान ट्रक का शीशा भी तोड़ दिया गया. इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो लड़कों को गिरफ्तार कर लिया.

उनकी गिरफ्तारी थाना क्षेत्र के अनाइठ मठिया के समीप से मंगलवार की रात की. गिरफ्तार युवक अनाइठ छोटी लाइन वार्ड नंबर 43 के विशाल कुमार एवं एक अन्य शामिल है. बताया जाता है कि नवादा थाना पुलिस को मंगलवार की रात सूचना प्राप्त हुई कि अनाइठ मठिया स्थित हनुमान मंदिर के समीप तीन-चार लड़कों द्वारा आने-जाने वाले ट्रकों से जबरदस्ती दुर्गापूजा के नाम पर चंदा वसूला जा रहा है. नहीं देने पर ट्रक चालक व खलासी के साथ मारपीट की जा रही है. सूचना के सत्यापन उपरांत नवादा थाना पेट्रोलिंग पुलिस जब वहां पहुंची तो देखा कि क्रॉस मोबाइल द्वारा दो लड़कों को पकड़ा गया है. इसके बाद वहां मौजूद ट्रक चालकों से घटना की जानकारी ली. इसके पश्चात नवादा थाना में दारोगा मनोज कुमार राम के लिखित आवेदन के आधार पर विशाल कुमार समेत दो के खिलाफ दुर्गापूजा चंदा के रूप में अवैध वसूली करने, नहीं देने पर मारपीट करने एवं ट्रक का शीशा व लुकिंग ग्लास तोड़ने के मामले के तहत प्राथमिकी दर्ज की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel