पौआखाली. ठाकुरगंज के राजद विधायक सऊद आलम ने बुधवार को एक भेंटवार्ता के दौरान स्पष्ट किया है कि उनके टिकट पर कोई संशय वाली स्थिति नही है. इस तरह की बातें विपक्षियों के द्वारा और सोशल मीडिया पर जनता को भ्रमित करने के उद्देश्य से झूठ फैलाने का काम किया जा रहा है. ये सब अनर्गल और बे सिर पैर वाली बातें हैं जिसका कोई मतलब नहीं है. विधायक सऊद आलम ने कहा कि पांच वर्ष पूर्व जब उनके पास राजद पार्टी की प्राथमिक सदस्यता तक नही थी और ना ही राजद पार्टी से उनका कोई नाता रिश्ता था तब नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने उन्हे बुलाकर पार्टी की सदस्यता ही नही दिलाई बल्कि ठाकुरगंज विधानसभा क्षेत्र से पार्टी उम्मीदवार बनाकर चुनाव भी लड़ाया और जनता की दुआ और आशीर्वाद से 80 हजार वोट पाकर वे विधायक निर्वाचित हुए. उन्होंने कहा कि उन्हें उनके नेता तेजस्वी यादव जनता के बीच रहकर उनकी खिदमत करने और क्षेत्र भ्रमण करने का फिर एकबार दिशा निर्देश दे दिया है और वे लगातार क्षेत्र भ्रमण कर अपने पांच वर्षों के कार्यकाल के दौरान ठाकुरगंज विधानसभा क्षेत्र में हुए अनगिनत विकास कार्यों की चर्चा कर पुनः जनता की दुआ और आशीर्वाद पाने में लगे हुए हैं. उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल में ठाकुरगंज विधानसभा क्षेत्र का संपूर्ण विकास हुआ है. उन्हीं विकास कार्यों के बल पर वे दोबारा जनता के दरबार में हाजिरी लगाने पहुंच रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिन लोगों के खुद का कोई सियासी ठिकाना नही होता वैसे लोग ही इस तरह के भ्रम फैलाने का काम करते हैं जिसे जनता समझ रही है. राजद विधायक ने कहा कि अबकी बार बिहार में एनडीए सरकार की विदाई तय है और महागठबंधन की सरकार बनेगी, जिसके मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

