महिला ग्राहक ने हाथ की सफाई से दिया अंजाम प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय. त्योहार सीजन में खरीदारी की रौनक के बीच जिले के रामनगर मुहल्ले स्थित तनिष्क गहना-जेवर प्रतिष्ठान में दिनदहाड़े चौंकाने वाली वारदात सामने आयी है. शोरूम के कर्मचारी एवं देवघर निवासी विशाल कुमार जायसवाल ने नगर थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. पीड़ित कर्मी के अनुसार, गुरुवार की दोपहर बाद एक महिला ग्राहक शोरूम में पहुंची और सोने का पेंडेंट दिखाने के लिए आग्रह किया. ग्राहक सेवा में मौजूद टुनटुन कुमार ने उसे पेंडेंट दिखाया. इसी दौरान महिला ने बड़ी सफाई और चतुराई से असली पेंडेंट, जिसकी कीमत 76,258 रुपये आंकी गयी है, को बदल नकली पेंडेंट ट्रे में रख दिया और मौके से निकल गयी. शोरूम कर्मी ने स्पष्ट किया कि त्योहार की भारी भीड़ और व्यस्तता के बीच तत्काल जांच परख में चूक हुई, लेकिन ग्राहक सेवा की भावना से ही महिला को बिना शक-शुबहा गहना दिखाया गया था. चोरी की जानकारी थोड़ी देर बाद माल का मिलान करते समय हुई. इसके बाद पीड़ित कर्मी तत्काल नगर थाना पहुंचे और पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगायी. नगर थाना पुलिस ने आवेदन के आलोक में कांड दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. फिलहाल, सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और महिला की तलाश तेज कर दी गयी है. इस घटना से बाजार और सर्राफा जगत में सनसनी फैल गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

