सीतामढ़ी. मेहसौल थाना क्षेत्र के कृष्णानगर मोहल्ले में शुक्रवार की दोपहर नशेड़ी युवक ने दूसरे युवक पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया. घायल युवक के चिल्लाने पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी. लोगों को देखकर हमलावर नशेड़ी युवक भाग निकला. स्थानीय लोगों द्वारा आनन-फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. युवक की पहचान बाजपट्टी थाना क्षेत्र के शिवाईपट्टी गांव निवासी स्व तरुण कुमार शर्मा के 22 वर्षीय पुत्र सिद्धार्थ कुमार के रूप मे की गयी है. वर्तमान में ये लोग मेहसौल थाना क्षेत्र के कृष्णा नगर में किराए के मकान में रहते हैं. पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि हम खाना खाकर घर से टहलने के लिए निकले थे. सड़क पर टहल ही रहे थे कि सौरभ कुमार नामक युवक आया और गाली देते हुए चाकू मारकर लहूलुहान कर दिया. बताया कि आरोपी हमेशा नशे मे रहता है. थानाध्यक्ष मो असदुल्लाह ने बताया कि पीड़ित व्यक्ति द्वारा न तो सूचना दी गयी है और न ही आवेदन देकर शिकायत की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

