अकाउंट में आया था फ्रॉड का पैसा, उत्तराखंड पुलिस आयी थी उसके घर मोतिहारी . शहर के बलुआ गोपालपुर के युवक ने गले में फंदा लगा आत्महत्या कर ली. मृतक सोनू कुमार (20) बलुआ गोपालपुर के मोहन प्रसाद का पुत्र था. घटना गुरुवार सुबह की है. बताया जाता है कि सोनू के बैंक अकाउंट में साइबर बदमाशों ने पैसा ट्रांसफर किया था. सोनू को यह पता नहीं चला कि आखिर उसके अकाउंट में पैसा कहां से आया है. इधर तीन-चार रोज पहले उत्तराखंड पुलिस मोतिहारी पहुंची. उसके बाद सोनू के घर पर जाकर उससे पूछताछ करने के बाद नोटिस दिया था. उसके अकाउंट में जो पैसा आया था, वह उत्तराखंड के किसी व्यक्ति के अकाउंट से फ्रॉड हुआ था. इसको लेकर उत्तराखंड में पीड़ित व्यक्ति ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. सोनू के आत्महत्या की खबर परिजनों ने पुलिस को दी. सूचना मिलते ही नगर थाना के दारोगा प्रमोद कुमार ने पहुंच छानबीन की. सोनू के परिजनों से घटना की पूरी जानकारी ली, उसके बाद शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया. दारोगा प्रमोद कुमार ने बताया कि आत्महत्या करने की वजह की सही जानकारी अभी नहीं मिल पायी है, लेकिन परिजनों ने यह बताया कि तीन-चार दिन पहले उत्तराखंड की पुलिस ने फ्रॉड के एक मामले में घर आकर नोटिस देकर गयी थी. सोनू के अकाउंट में किसी अंजान व्यक्ति के द्वारा फ्रॉड का पैसा ट्रांसफर करने की बात भी परिजनों ने बतायी. इसको ले मृतक के पिता ने थाना में आवेदन दिया है, जिसमें उन्होंने साफ कहां है कि सोनू ने गले में फंदा लगा आत्महत्या की है. इसमें किसी का कोई दोष नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

