किशनगंज साइबर थाना की तत्परता से ठगी की गई 72 हजार 91 रुपए की राशि शनिवार की शाम पीड़ित को वापस दिलवाई गई. शहर के कसेरापट्टी रोड निवासी युवक के बैंक खाते से 14 जून 2024 को साइबर बदमाशों ने 72 हजार 91 रुपया उड़ाया था. पीड़ित ने इसकी सूचना साइबर थाना की पुलिस को देते हुए प्राथमिकी दर्ज करवाई. साइबर थाना की पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए साइबर बदमाश का पता लगाना शुरू किया. इस दौरान पुलिस को कुछ ट्रेस मिला. इसके बाद पीड़ित के खाते में रुपए ट्रांसफर करवाए गए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

