10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दशमी पर भव्य भंडारे की परंपरा, एक लाख लोगों को प्रसाद खिलाने का लक्ष्य

शहर के गल्ला पट्टी स्थित मां अन्नपूर्णा मंदिर में दुर्गा पूजा की तैयारी शुरू

शहर के गल्ला पट्टी स्थित मां अन्नपूर्णा मंदिर में दुर्गा पूजा की तैयारी शुरू जितेंद्र सिंह, गढ़वा गढ़वा शहर के गल्ला पट्टी स्थित मां अन्नपूर्णा मंदिर का प्रांगण एक बार फिर से भव्य दुर्गा पूजा की तैयारियों में सराबोर है. बीते दो दशकों से लगातार यहां पूजा का आयोजन विशेष आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. इस वर्ष भी समिति के पदाधिकारी और सदस्य पूरे उत्साह के साथ तैयारियों में जुटे हुए हैं. समिति की सबसे खास परंपरा दशमी के दिन आयोजित भव्य भंडारा है. वर्ष 2016 से शुरू हुई यह परंपरा अब लाखों श्रद्धालुओं की आस्था से जुड़ चुकी है. इस बार भी समिति ने भंडारे का आयोजन भव्य पैमाने पर करने का निर्णय लिया है. इसके लिए लगभग ढाई लाख रुपये खर्च किये जायेंगे. भंडारे में पूड़ी-सब्जी, बुंदिया और हलुआ जैसे पारंपरिक व्यंजनों का इंतजाम होगा. समिति ने इस बार एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण का लक्ष्य रखा है. सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक चलने वाले इस आयोजन में न सिर्फ शहर के लोग बल्कि आसपास के दर्जनों गांवों से महिलाएं, बच्चे और पुरुष बड़ी संख्या में पहुंचते हैं. हाल ही में हुई बैठक में पूजा को सफल बनाने के लिए दायित्वों का बंटवारा किया गया. बैठक में यह तय किया गया कि पूजा की गरिमा और परंपरा को बनाये रखते हुए नये स्वरूप में इसे और भव्य बनाया जायेगा. पूजा समिति के पदाधिकारियों के साथ-साथ स्थानीय व्यवसायियों का भी इसमें विशेष योगदान रहता है. यही कारण है कि इस पूजा को लेकर व्यवसायियों और श्रद्धालुओं में उत्साह का अलग ही माहौल देखने को मिल रहा है. आस-पास के गांवों से जुटती है भीड़ अन्नापूर्णा मंदिर में आयोजित दुर्गा पूजा को देखने और दशमी का प्रसाद ग्रहण करने के लिए आस-पास के गांवों से काफी संख्या में लोग पहुंचते हैं. शहर से सटे गांव नवादा, चिरौंजिया, जाटा, करमडीह, जुटी, नारायणपुर, डूमरो, मरहटिया, झुरा, हरैया, कल्याणपुर, टंडवा, भरठिया, अचला, नावाडीह, महूपी सहित कई गांवों से लोग यहां पहुंचकर प्रसाद ग्रहण करते हैं. जमीन पर बैठकर भोजन करने की परंपरा यहां की विशेष पहचान है, जहां सभी श्रद्धालु प्रसाद का आनंद लेते हैं. सुरेंद्र कश्यप को चुना गया है अध्यक्ष हाल ही में पूजा के आयोजन को लेकर हुई बैठक में सर्वसम्मति से लगातार तीसरी बार सुरेंद्र कश्यप को समिति का अध्यक्ष चुना गया है. उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी विजय मधेशिया को दी गयी है, जबकि महामंत्री दिनेश केशरी, कोषाध्यक्ष अजय कश्यप और सचिव मनीष केशरी बनाये गये हैं. समिति में सदस्य के रूप में ज्ञान केशरी, अरुण कुमार, जितेंद्र केशरी, सुनील कुमार, प्रताप केशरी, लक्ष्मण केशरी, राजेश कश्यप, लालो, अमन केसरी और दीपक केसरी शामिल हैं. वहीं संरक्षक मंडल में सरयू प्रसाद केशरी, प्रेमचंद कश्यप, सरयू चंदन केशरी, भीम प्रसाद, राजकुमार केशरी और बबलू केशरी को शामिल किया गया है. समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र कश्यप ने बताया कि मां अन्नपूर्णा मंदिर प्रांगण में आयोजित यह भव्य पूजा स्थानीय व्यवसायियों, समिति पदाधिकारियों और क्षेत्रीय जनता के सामूहिक सहयोग से ही संभव हो पाता है. उन्होंने कहा कि इस बार भी एक लाख लोगों को प्रसाद वितरण का लक्ष्य रखा गया है. श्रद्धालुओं से अपील की गयी है कि वे इस भव्य भंडारे में शामिल होकर प्रसाद ग्रहण कर मां अन्नपूर्णा का आशीर्वाद प्राप्त करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel