20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हावड़ा से आने-जाने वाली कई ट्रेनें चली विलंब से, यात्री रहे परेशान

बारिश के कारण ट्रैक पर पानी भर गया

साहिबगंज

हावड़ा और कोलकाता में हाल की मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह प्रभावित कर दिया है. बताया गया कि यह बीते 40 वर्षों की सबसे भारी बारिश थी, जिसने शहरों में सड़कें और रेलवे ट्रैक दोनों को जलमग्न कर दिया. इसके कारण ट्रेनों का परिचालन बुरी तरह प्रभावित हुआ और साहिबगंज से हावड़ा जाने वाली प्रमुख ट्रेनें जैसे गया–हावड़ा एक्सप्रेस, जमालपुर–हावड़ा एक्सप्रेस, साहिबगंज इंटरसिटी एक्सप्रेस और बरौनी एक्सप्रेस घंटों विलंब से चलीं. यात्रियों को इस वजह से भारी असुविधा झेलनी पड़ी, कई लोगों की दिनचर्या प्रभावित हुई और व्यापारियों को आर्थिक नुकसान भी हुआ. साहिबगंज से हावड़ा जाने वाले एक यात्री का कहना था कि उनका सुबह 10 बजे अपोलो अस्पताल में अपॉइंटमेंट था, लेकिन ट्रेन की देर से चलने के कारण वे शाम तक अस्पताल पहुंचे. हावड़ा स्टेशन पर भी हालात खराब थे और कई लोग घंटों तक फंसे रहे. न केवल लंबी दूरी की ट्रेनें प्रभावित हुईं, बल्कि हावड़ा से चलने वाली लोकल और पैसेंजर ट्रेनें भी विलंब से चलीं, जिससे प्लेटफॉर्म पर यात्रियों की भारी भीड़ और अफरातफरी पैदा हो गयी. स्टेशन प्रबंधक गुड्डू शाह ने बताया कि अभूतपूर्व बारिश के कारण ट्रैक पर पानी भर गया था, जिससे सुरक्षा के लिहाज से ट्रेनों की गति धीमी करनी पड़ी और सभी गाड़ियां विलंब से चलीं. उन्होंने यात्रियों से सहयोग की अपील की और कहा कि जैसे ही मौसम सामान्य होगा, ट्रेनों की सेवाएं धीरे-धीरे पटरी पर लौट आएंगी. विशेषज्ञों का कहना है कि हावड़ा में पिछले चार दशकों में इतनी भारी बारिश नहीं हुई थी. इस प्राकृतिक आपदा ने यह भी साबित कर दिया कि बड़े शहर भी बारिश के सामने असहाय हो जाते हैं. सड़कें जलमग्न होने और रेल सेवाओं के ठप होने से यात्रियों को दोगुनी परेशानी झेलनी पड़ी. सामान्य परिस्थितियों में साहिबगंज से हावड़ा की यात्रा कुछ घंटों में पूरी होती है, लेकिन इस बार यात्रियों को दोगुना समय लग गया. प्रशासन और रेलवे लगातार स्थिति को सामान्य करने की कोशिश में जुटे हैं, लेकिन तब तक लोगों को भारी असुविधा सहनी पड़ रही है. इस घटना ने हावड़ा और कोलकाता में बुनियादी ढांचे की कमजोरियों को उजागर किया और यह संकेत दिया कि ऐसी आपदाओं से निपटने के लिए बेहतर योजना और त्वरित प्रशासनिक कदम की आवश्यकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel